देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी है यह महिला स्कूटी पर अपनी 3 साल की बच्ची और पति के साथ सवार थी
आज देहरादून के विकासनगर के जुडो गांव की रहने वाली सीमा राय नाम की महिला स्कूटी से कहीं जा रही थी
स्कूटी पर सीमा के साथ उसकी 3 साल की बच्ची नलिनी और उसके पति अजय भी थे
इसी दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी
जिससे वह सड़क से नीचे लगभग 70 मीटर गहरी खाई में यमुना नदी में गिर गई
यह दुर्घटना देहरादून- यमुनोत्री हाइवे पर ग्राम मंडवाधार के पास हुई है
इस दुर्घटना में सीमा राय की मृत्यु हो गयी है
मृतका सीमा राय की उम्र 25 वर्ष थी
इस एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची
पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल 108 के माध्यम से चिकित्सालय भिजवाया गया
मृतका के शव को खाई से बाहर निकालकर मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।