
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में आपसी रंजिश के बीच फायरिंग की घटना का मामला सामने आया है
इस मामले में एक युवक घायल हुआ है
जिसे उपचार के लिए देहरादून के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
किसने करायी एफआरआई ?
बीते रोज जतिन चौधरी नाम के व्यक्ति ने देहरादून पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवायी है
जतिन चौधरी उत्तर-प्रदेश के जिला सहारनपुर के गाँव झबीरन ,सरसावा का रहने वाला है
क्या बताया पुलिस को ?
जतिन चौधरी ने पुलिस को बताया कि देहरादून का विनीत भट्ट नाम का व्यक्ति उससे रंजिश रखता है
इसी रंजिश के चलते कल विनीत भट्ट और उसके साथियों ने जानलेवा हमला करने के नीयत से उस पर फायर कर दिया
इस हमले में विनीत के साथी आशीष शर्मा को गोली लग गयी
गोली लगने से जख्मी होने पर आशीष शर्मा को देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है
पुलिस द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 261/ 24 धारा 147/307/34/ 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस को मामला लग रहा संदिग्ध
इस मामले में देहरादून की पटेल नगर पुलिस का मानना है कि मामला संदिग्ध है
प्रारंभिक जांच में चश्मदीद गवाहों के बयानों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली विनीत भट्ट अथवा उसके साथियों द्वारा चलाई गई है
घटना किसके द्वारा कारित की गई,
इस संबंध में संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा गहनता से विवेचना की जा रही है।