उत्तराखंड के बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के एक आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख की हत्या के एक आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी है
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इस बारे में जानकारी प्रदान की है
डीजीपी ने बताया कि तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ़ बिट्टू मारा गया है
उस पर एक लाख का इनाम था इस
मुठभेड़ में उसका एक साथी भाग गया है
उत्तराखंड की Special Task Force स्पेशल टास्क फाॅर्स और हरिद्वार पुलिस की भगवानपुर क्षेत्र में हुयी मुठभेड़ में अमरजीत सिंह मार गिराया है
यह मुठभेड़ इमलीखेड़ा मार्ग पर हुई बतायी जा रही है
पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद अमरजीत सिंह को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
अमरजीत उर्फ़ बिट्टू इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था जिस पर 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे
वह एक शार्प शूटर था
गौरतलब है कि बीती 28 मार्च को गुरुद्वारा नानकमत्ता डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी
जिसके दो आरोपी फरार चल रहे थे
बीती देर रात इनमें से एक आरोपी की एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ में मौत हो गयी है