DehradunPolitics

डोईवाला में रोड शो से कांग्रेसियों में नया जोश और उत्साह

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में एक रोड शो निकाला गया

जिसने पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नये जोश का संचार किया है

लच्छेश्वर महादेव की स्तुति से शुभारंभ

बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्त्ता डोईवाला के लच्छेश्वर महादेव मंदिर के समीप एकत्रित हुये

उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने मांगल गीत गाये

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,हरीश रावत व अन्य कांग्रेसियों द्वारा लच्छेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की गयी

चुनावी रथ पर हुये सवार

प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में वोट की अपील के लिए हरीश रावत,मोहित उनियाल,गौरव सिंह आदि चुनावी रथ पर सवार हुये

तमाम पार्टी कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में पार्टी झंडों से सुसज्जित मोटर बाइक पर सवार होकर निकले

जोरदार नारेबाजी के साथ कार्यकर्ताओं का उत्साह पूरे जोरों पर था

कार्यकर्ताओं की भीड़ देख खिले चेहरे

इस रोड शो में खासतौर पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,गौरव सिंह,सागर मनवाल,मनोज नौटियाल,राजवीर खत्री,उमेद बोरा ,जितेंद्र कुमार,अब्दुल रज्जाक,भारत भूषण पेले,रणजीत सिंह बॉबी,सावन राठौर के चेहरे पर भीड़ की ख़ुशी साफ़ दिखायी दे रही थी

कार्यकर्ताओं में पूरा जोश-खरोश देखने को मिला

शहीद श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण

डोईवाला के लच्छेश्वर महादेव मंदिर से शुरू रोड शो डोईवाला चौक बाजार से होता हुआ सौंग नदी पुल के समीप गुरूद्वारे के समीप पहुंचा

जहां हरीश रावत व अन्य कांग्रेसियों ने श्री गुरुद्वारा लंगर हॉल साहिब में शीश नवाया

इसके बाद भानियावाला तिराहे से होता हुआ रोड शो श्री देव सुमन चौक पहुंचा

जहां हरीश रावत व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद श्री देव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया

कार्यकर्ताओं ने की फूलों की वर्षा,बोले जीत तय

रोड शो के दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारे लगाए।

कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा से अपने नेताओं का स्वागत किया।

इस दौरान हरीश रावत ने मतदाताओं से जनहित में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का आह्वान किया।

रावत रोड शो में बड़ी संख्या में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ से खुश नजर आए।

उन्होंने कहा, जनता से मिल रहा समर्थन इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस की जीत तय है।

उन्होंने कहा, जनता भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है।

जनता देश का विकास चाहती है, इसलिए कांग्रेस के साथ खड़ी है।

रोड शो में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। रोड शो की सफलता से पता चलता है कि जनता कांग्रेस के साथ है।

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा,कांग्रेस को जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जनता अब बदलाव चाहती है, क्योंकि भाजपा जनहित के फैसले नहीं लेती। भाजपा ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। भाजपा ने किसानों का उत्पीड़न किया है।

रोड शो में कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,अब्दुल रज्जाक, हेमा पुरोहित, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, ताजेंद्र सिंह ताज, इंद्रजीत सिंह, लक्ष्मण बिष्ट, राजेश गुरुंग, रमेश सोलंकी,मोहित नेगी,रंजीत सिंह बॉबी,राजवीर खत्री,सुनील सैनी, सन्नी प्रजापति, हिमांशु जाटव, गौरव मल्होत्रा, प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, राहुल सैनी, सावन राठौर, स्वतंत्र बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,सुनील थपलियाल,सचिन उनियाल,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,मुकेश प्रसाद, प्रकाश नेगी, अनूप चौहान,राजेन्द्र बिष्ट,अफसाना अंसारी,साहिल अली,ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,इंदरजीत सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,देवराज सावन,आरिफ अली,विमल गोला, ,मनीष नागपाल, योगीश पुंडीर, सुरेंद्र मनवाल,आशिक अली,राहुल खरोला आदि उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!