देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वन विभाग द्वारा Lachhiwala Reserve Forest लच्छीवाला रिज़र्व फारेस्ट में आग लगाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है
यह सभी तीनों व्यक्ति स्थानीय निवासी हैं
फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर, लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना आज दोपहर लगभग 2:00 बजे की है
वन विभाग के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान देखा कि आरक्षित वन लच्छीवाला के कंपार्टमेंट नंबर दो में धुंआ दिखाई दे रहा है
जब वह धुंए की दिशा में नजदीक गये तो देखा गया कि तीन व्यक्ति पेड़ पर लगे मधुमक्खियां के छत्तों से शहद निकालने के उद्देश्य से आग जलाकर धुंआ कर रहे थे
धुंए के प्रयोग हेतु प्रयुक्त लकड़ी से आसपास सूखे पत्ते, झाड़ियां होने के कारण आग फैल गई थी
जिसे वन विभाग के द्वारा मौके पर ही काबू किया गया
वन विभाग के द्वारा आग लगाने के आरोपी तीनों व्यक्तियों को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया है
इन तीनों व्यक्तियों के पास से चाकू, माचिस, लाइटर, प्लास्टिक के डिब्बे इत्यादि सामग्री वन विभाग के द्वारा बरामद की गई है
श्री उनियाल ने बताया कि इन आरोपियों की पहचान डोईवाला के कुड़कावाला में रहने वाले श्याम सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ,राजकुमार पुत्र रोशन लाल और बाबूलाल पुत्र इंद्र सिंह के रूप में हुई है
इन तीनों के खिलाफ आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाने और मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के आरोप में भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) अधिनियम 2001 की धारा 26 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है
तीनों आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
जहां से न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है