गेल (इंडिया) ने देहरादून में “गैस रिसाव और आग लगने” को लेकर की इमरजेंसी ड्रिल
GAIL (India) conducts emergency drill in Dehradun regarding "gas leak and fire"
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Gail (India) गेल (इंडिया) लिमिटेड के द्वारा बीते रोज देहरादून के कुंआवाला में एक छद्म अभ्यास Mock Drill किया गया
पंपकिन रेस्टोरेंट की पास की गयी ड्रिल
देहरादून के कुंआवाला स्थित पंपकिन रेस्टोरेंट के नजदीक यह “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” “Off Site Emergency Drill” का आयोजन किया गया
पंपकिन रेस्टोरेन्ट के पास नेचुरल गैस पाइपलाइन लोकेशन Natural Gas Pipeline location (¼30°14’42.2″N 78°05’58.1″E) पर गैस रिसाव और आग Gas leak and Fire लगने का एक दृश्य तैयार किया गया।
इस ड्रिल के दौरान आसपास के राहगीरों और जनता से उस जगह को “खाली कराने” का अभ्यास किया गया
इसके साथ ही दुर्घटना में क्विक रिस्पांस जांचने के लिए “घायलों” को नज़दीकी चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाने के कार्य को किया गया
इसके दौरान सभी विभागों का प्रभावी तरीके से आपसी समन्वय भी किया गया।
क्या था मॉक ड्रिल का उद्देश्य
प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में किसी आपातकालीन दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन तैयारी की जांच किए जाने के लिए यह ड्रिल की गयी
ड्रिल का मूल उद्देश्य किसी आपदा के समय आपातकालीन तैयारी का मूल्यांकन एवं जांच Emergency preparedness assessment and testing करना है
इसके साथ ही जरुरी संसाधनों की पर्याप्तता Adequacy of necessary resources और गेल व जिला प्रशासन के विभिन्न प्रतिक्रिया दलों की तत्परता Readiness of various response teams of GAIL and district administration का पता लगाना है
जिससे कि इसमें और सुधार किया जा सके ।
मॉक ड्रिल समापन के बाद सभी निकायों के उच्च अधिकारियो ने ड्रिल स्थल पर ही एक संयुक्त समीक्षा बैठक की जिसमें ड्रिल की कमियों एवं खामियों का विवेचन किया गया।
“ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” में इन्होने लिया भाग
गेल (इंडिया) लिमिटेड, एन.सी.आर. (ओ. एंड एम.) ने जिला प्रशासन, देहरादून की अगुवाई में पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवा, आपदा प्रबंधन सेल और गेल हरिद्वार के पड़ोसी औद्योगिक ईकाइयाँ जैसे आई.ओ.सी.एल. बहादराबाद, एच.एन.जी.पी.एल. हरिद्वार , जी.जी.एल. देहरादून और अन्य सरकार के सभी संबंधित विभाग/ एजेंसियों आदि के सहयोग से“ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया ।