CrimeDehradunNationalUttarakhandWorld

वीजा नियमों के उल्लंघन पर देहरादून में 13 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case registered against 13 foreign nationals in Dehradun for violation of visa rules

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने violation of visa rules वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में 13 विदेशी नागरिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है

देहरादून में कहां का है मामला ?

यह मामला देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र का है

सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मा सिटी है

यहीं पर Transluminia therapeutic LLP Company स्थित है

यह कंपनी Cardiovascular Equipments कार्डियोवैस्कुलर उपकरण बनाती है

मुख्यतः Heart stunt हृदय के स्टंट बनाती है

क्या है कंपनी पर आरोप ?

Transluminia therapeutic LLP कंपनी पर आरोप है कि उनके यहां कुछ दिनों पहले Foreign Tourist of  Georgia जॉर्जिया के 13 विदेशी नागरिकों ने भ्रमण किया है

ये सभी नागरिक ई-टूरिस्ट वीजा पर भारत आये थे

जबकि कंपनी प्रबन्धक को पूर्व में कई बार ई-टूरिस्ट वीजा पर व्यवसायिक भ्रमण न करवाने हेतू Local Inteligence Unit स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा सूचित और निर्देशित किया गया था

जारी किया गया नोटिस

इस प्रकरण में विदेशी पंजीकरण अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा Transluminia therapeutic LLP कंपनी प्रबंधन को Show Cause Notice कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कंपनी द्वारा नोटिस में किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख नही किया गया

जिस कारणवश प्रभारी स्थानीय अभिसूचना उप इकाई सहसपुर (एलआईयू) ने Transluminia therapeutic LLP कंपनी प्रबंधन द्वारा जानबूझकर भारतीय वीजा नियमो की अनदेखी करने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी

जिसके आधार पर कंपनी स्वामी/प्रबंधक के विरुद्ध थाना सेलाकुई में 14 विदेशी अधिनियम Section 14 of Foreigner Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है,

जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!