
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र से एलईडी टीवी चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
उसके पास से पुलिस ने चोरी के दो एलईडी टीवी भी बरामद कर लिए हैं
क्या है मामला ?
एलईडी टीवी चोरी का यह मामला डोईवाला के जॉलीग्रांट क्षेत्र का है
यहां भानियावाला के दुर्गा चौक पर दीपक रावत नाम के व्यक्ति का एक होम स्टे है
उनके होम स्टे से एक LED TV एलईडी टीवी चोरी हो गया था
चोर उड़ा ले गया चार टीवी
यह मामला 17 अक्टूबर 2023 का है
इस रात दीपक रावत के होम स्टे में एक व्यक्ति 4 कमरे किराये पर लिये थे
रात के समय यह व्यक्ति होम स्टे के सभी चारों कमरों से LED TV THEFT एलईडी टीवी चोरी कर फरार हो गया था
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
टीवी चोरी की यह पूरी वारदात होम स्टे के CCTV Camera सीसीटीवी में कैद हो गयी थी
जिसमें यह व्यक्ति Home Stay होम स्टे के कमरों से टीवी चुराकर ले जाता दिख रहा था
इस मामले को लेकर 23 अक्टूबर 2023 को दीपक रावत ने जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज करवायी थी
पुलिस को दे रहा था चकमे
इस चोरी का आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है
पुलिस से बचने के वह सभी हथकंडे अपना रहा था
आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था
और हुई गिरफ़्तारी
आखिरकार 22 मार्च 2024 यानि कल डोईवाला पुलिस ने आरोपी को डोईवाला के भानियावाला से उसे गिरफ्तार कर ही लिया
पुलिस ने आरोपी को सपेरा बस्ती से गिरफ्तार किया है
उससे चोरी के 2 एलईडी टीवी भी बरामद कर लिये गये हैं
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण
अभियुक्त मौ0 दिलशाद शाह पुत्र महमूद निवासी गांव पुहाना सालियर जिला हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- LED TV 32” माईक्रोमैक्स -01
2- LED TV 32” पैनासोनिक कम्पनी -01
3- पैचकस (चोरी हेतु प्रयुक्त)- 01
4- मोबाईल फोन ओप्पो – 01
5- 700 ₹ नगद
पुलिस टीम
01- उ0नि0 सुमित चौधरी
02- अ0उ0नि0 हरीश सती
03- हे0का0 आनन्द चौधरी
04- कानि0 अखिलेश यादव