देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र में एक चोर के द्वारा कारों में तोड़फ़ोड़ी की गयी है इसके अलावा एक कार भी चोरी की गयी है
डोईवाला के लच्छीवाला स्थित प्राइमरी स्कूल के सामने सड़क पार विजय क्षेत्री का निवास है
वह शहीद सुधीर क्षेत्री के भाई है
बीते रोज विजय क्षेत्री के द्वारा अपनी दो कारों को घर के नजदीक ही पार्क किया गया था
आज सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी सफ़ेद रंग की क्रेटा कार संख्या UK 07 DA 8812 का डिक्की के ऊपर की तरफ का शीशा टूटा हुआ था
इसी कार के नजदीक खड़ी उनकी गोल्डन कलर की सेंट्रो कार संख्या UAO7 B 0898 गायब थी
जिसे देखते ही उनका माथा ठनक गया
जब उन्होंने इसकी खोजबीन की तो यह सैंट्रो कार उनके घर से कुछ दुरी पर मिली
यह कार लच्छीवाला-भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे स्थित एक स्थान से मिली बतायी जा रही है
कार स्वामी विजय क्षेत्री के अनुसार सैंट्रो कार का ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ है
फिलहाल इस मामले में विजय क्षेत्री के द्वारा डोईवाला पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गयी है
उन्होंने डोईवाला कोतवाली में कार चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है
जानकारी के मुताबिक डोईवाला पुलिस मामले की जाँच कर रही है