डोईवाला शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू,इन 7 चीजों पर होगा काम
Construction work of Doiwala crematorium begins, work will be done on these 7 things
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद् डोईवाला के अभियंताओं की देखरेख में वार्ड सं0-02 आर्यनगर मे शवदाहगृह निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया।
नगर पालिका के अभियन्ताओं द्वारा ठेकेदार को कार्य के ले-आउट सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराते हुए कार्य प्रारम्भ कराया गया।
डोईवाला के वरिष्ठ व्यवसायी और संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल द्वारा कार्य के विषय मे जानकारी प्राप्त की गयी
उन्होंने डोईवाला की जनता की वर्षो से चली आ रही मांग पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी।
पालिका के सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शवदाहगृह निर्माण मे इन चीजों पर काम होने जा रहा है
► गोदाम,
► वेटिंग ऐरिया,
► सर्वेन्ट रूम,
►टाईलेट,
►सिटिंग पेलेस,
►04 एडल्ट सेक्शन क्रीमेशन चिमनी तथा
►फुट ट्रेक आदि
नगर पालिका के अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य 270 दिनों के भीतर समाप्त किया जाना है।
कार्य प्रारम्भ के दौरान पालिका के सहायक लेखाकार सतीश चमोली, सहायक अभियंता भरत सिंह रावत, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी, वरिष्ठ व्यवसायी रामनिवास,अवतार सिंह, एवं ठेकेदार आदित्य कोठियाल उपस्थित रहे।