DehradunUttarakhand

फेमिना मिस इंडिया पहुंची डोईवाला, किया नये स्कूल का उद्घाटन

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला के अवंती बाई लोधी मार्ग पर स्थित एक स्कूल के उद्घाटन के लिए फेमिना मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं पहुंची

लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल का किया उद्घाटन

फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल-2017 की विजेता अनुकृति गुसाईं ने बीते रोज डोईवाला के लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया

वह महिला उत्थान और बाल कल्याण समिति के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण के लिए कार्य कर रही हैं

वह उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु हैं

इस स्कूल के चेयरमैन कमल गोला और मैनेजर विमल गोला है

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप सिंह, सागर मनवाल ,मोहित उनियाल,पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी खास तौर पर उपस्थित रहे

क्या कहा मुख्य अतिथि ने

अपने संबोधन में चीफ गेस्ट अनुकृति गुसांईं ने कहा कि,”कहते हैं शुरुआत सही तो सब कुछ सही

यदि अपने बच्चे के शुरूआती एडमिशन सही और अच्छे स्कूल में कराया

तो समझिये बच्चे के कैरियर की आधी लड़ाई आपने जीत ली है”

ऐसी ही शिक्षा आपके बच्चे को लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल देने जा रहा है

उन्होंने इस स्कूल को खोले जाने को लेकर इसके चेयरमैन कमल गोला और मैनेजर वीणा गोला को बधाई दी

अच्छी शिक्षा से खुलते सफलता के द्वार

उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के पूर्व को-कोर्डिनेटर विजय सिंह चौहान ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन की नींव होती है

अच्छी शिक्षा एक व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खोलती है

स्कूल चेयरमैन का संदेश

लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कमल गोला ने कहा कि हमारा उद्देश्य नवीनतम और अच्छे मॉडल पर आधारित प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है

एक ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जहां शिक्षा बच्चे के लिए सरल और आसान हो

एक बच्चा बिना किसी भय और दबाव के अच्छे,खुशनुमा माहौल में एजुकेशन प्राप्त कर सके

एडमिशन फीस है फ्री

लर्निंग एरा स्कूल की मैनेजर वीणा गोला ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चे किताबों के साथ ही एक्टिविटी के माध्यम से सीखें

बच्चों के चंचल स्वाभाव के चलते ये एक्टिविटी उन्हें सीखने का एक नया अवसर प्रदान करती हैं

हमारे द्वारा वर्तमान में स्कूल की एडमिशन फीस निःशुल्क की गयी है

हम बच्चों और अभिभावकों को अच्छी और बेहतर सुविधायें प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध हैं

इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मुझे आशा है कि गोला दंपति के द्वारा खोला गया यह नया स्कूल अभिभावकों की आशा पर खरा उतरेगा

सामाजिक कार्यकर्त्ता सागर मनवाल ने कहा कि लर्निंग एरा स्कूल बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में सफल बनने में सहायक सिद्ध होगा

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता सुन्दर लोधी और रामेश्वर पांडेय भी उपस्थित रहे

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!