DehradunUttarakhand

पेराई सत्र समाप्ति नोटिस पर किसानों का आक्रोश,चीनी मिल डोईवाला पर किया प्रदर्शन

Farmers angry over crushing season closure notice, protest at sugar mill Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वर्तमान गन्ना पेराई सत्र को लेकर मिल बंदी की द्वितीय सूचना के मुद्दे पर आज क्षेत्र के किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चीनी मिल डोईवाला पहुंचा इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

जहां उन्होंने मिल को जल्दी बंद नही करने के विषय पर अपनी बात रखी है

सुगर मिल में मुख्य गन्ना प्रबंधक सिद्धार्थ दीक्षित के समक्ष उन्होंने अपना विषय रखा

जिस दौरान फ़ोन के माध्यम से अधिशासी अधिकारी से भी वार्ता की गयी बतायी गयी है

भाकियू ( टिकैत ) ने दी आंदोलन की चेतावनी

क्रेशर भी नही तो कहां जायेगा किसान : सुरेंद्र सिंह खालसा 

भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने चेतावनी भरे लहजे में स्पष्ट कहा है कि ,”यदि किसान के गन्ने की एक भी पोरी रह गयी तो किसान यूनियन मिल गेट पर आंदोलन करेगी

उन्होंने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में एक भी गन्ने का क्रेशर नही है

ऐसे में यदि सुगर मिल बंद हो गयी तो किसान अपने गन्ने को लेकर कहां जायेगा

कहा कि इस पुरे पेराई सत्र में एक दिन भी “NO CANE DAY” नही है

बारिश से बढ़ी दिक्कत : मनोज नौटियाल

गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि उनकी गन्ना समिति से 5500 रेगुलर और 8400 दूसरे किसान जुड़े हुए हैं।

श्री नौटियाल ने कहा कि सामान्य दिनों में लगभग 9000 से 10000 क्विण्टल गन्ने की आपूर्ति की जाती है

आज सुबह भी 10000 क्विंटल गन्ने की सप्लाई की गयी है जो औसत के बराबर है

बीते दो दिनों की बारिश से जरूर अगले दो-तीन दिन किसान को बुग्गी खेत में ले जाने में दिक्कत रहेगी

यानि प्रैक्टिकल तौर पर गन्ने को निकालने में समस्या होना स्वाभाविक है

मिल बंदी की तृतीय सूचना नही दी : उमेद बोरा

किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि सामान्यतः चीनी मिल बंद करने से पहले तीन नोटिस दिए जाते हैं

गन्ना सहकारी समिति डोईवाला मिल बंदी के लिए NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी करती है

जिसके बाद मिल बंद की जाती है

लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ है

अभी काफी गन्ना बाकी है जब तक एक-एक किसान का गन्ना नही लिया जाता

तब तक मिल बंद नही होने देंगें

इस बारे में कल दूसरे दौर की वार्ता की जानी है

गन्ना खेत में खड़ा,प्रशासन मिल बंदी पर अड़ा : मोहित उनियाल

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा,कि चीनी मिल पेराई सत्र को डेढ़ माह पहले ही समाप्त करने की जिद्द पर अड़ा है, जबकि खेतों में गन्ना खड़ा है।

उन्होंने कहा, यदि मिल प्रशासन ने खेतों में मौजूद सारा गन्ना नहीं लिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व माजरी कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी ने कहा, किसानों के हित में निर्णय नहीं लिया गया तो सभी किसान एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा, मिल प्रशासन किसानों को समय दे, ताकि वो किसी भी नुकसान से बच सकें।

इन्होने किया प्रदर्शन  

डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, ,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा, माजरी कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी, डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह ताज, भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, कांग्रेस जिला महासचिव कमल अरोड़ा, लच्छीवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा, प्रेमनगर कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष देवराज सावन, महिपाल सिंह रावत, अजीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, जसबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, गजराज, चंदन सिंह, दिलराज सिंह आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!