Dehradun

कांग्रेस पार्टी ने डोईवाला के दो मंडलम अध्यक्षों को किया मनोनीत

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के द्वारा आज डोईवाला क्षेत्र के दो मंडलम अध्यक्षों को मनोनीत किया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक रुचि व अनुभव को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कुड़कावाला निवासी साजिद अली को सांगठनिक राजीवनगर मण्डलंम कांग्रेस अध्यक्ष व लच्छीवाला निवासी देवराज सावन को सांगठनिक प्रेमनगर मण्डलंम कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया ।

साथ ही तेलीवाला निवासी अधिवक्ता मेहताब आलम को राजीवनगर मण्डलंम कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

नियुक्ति पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता अब्दुल रज़्ज़ाक,कांग्रेस पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,मनोज नौटियाल,सागर मनवाल,हाजी अमीर हसन,गौरव मल्होत्रा,मुकेश प्रसाद,राजवीर खत्री,सुनील बरमन,राहुल सैनी,गजेंद्र विक्रम शाही,आरिफ अली व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!