Dehradun (Rajneesh Pratap Singh tez) : डोईवाला में आज एक स्थान पर आग लगने की घटना सामने आई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर डोईवाला के वार्ड संख्या आठ में यह आग लगने की घटना हुई है.
नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 8 कोटि अठूरवाला में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है
दोपहर लगभग 1:30 बजे हेल्थ सुपरवाइजर राम अवतार ने देखा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे में आग लग गई
जब तक आग लगने का पता चला तब तक पूरा कमरा आग की चपेट में आ चुका था और भीतर आग की बड़ी-बड़ी लपटे धधक रही थी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटि अठूरवाला चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ज्योति रावत ने बताया कि
यह कमरा अलग से बना हुआ था जिसमें पुरानी फाइलें और सामान ,रद्दी पड़ा हुआ था
आग के चलते यह सारा सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने की घटना होने पर अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया.
निवर्तमान सभासद संदीप नेगी ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी