Dehradun police did “mock drill” regarding “balwa”, used lathi charge and tear gas
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के मद्देनज़र पुलिस बल की तैयारियों को लेकर आज एक मॉक ड्रिल की है
प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया
इस दौरान एसएसपी देहरादून ने पुलिस फाॅर्स के द्वारा किसी भी दंगा अथवा बलवा होने पर उपद्रवियों से निपटने की तैयारियों को जांचा-परखा
आज सुबह पुलिस लाइंस रेसकोर्स देहरादून में परेड के दौरान बलवा मॉक ड्रिल की गई
इस ड्रिल में देहरादून जिले के सभी थाना,पुलिस लाइन,कार्यालयों और ट्रेनिंग के सभी पुलिस बल ने भाग लिया
ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड,घुड़सवार पुलिस,अश्रु गैस टीम,लाठी पार्टी,फायरिंग पार्टी ने अभ्यास किया
इस दौरान पुलिस बल के द्वारा एक्सपायर्ड आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया
इस अभ्यास के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन को घेरा जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा
गौरतलब है कि पुलिस फाॅर्स के द्वारा समय-समय पर ऐसी मॉक ड्रिल की जाती रही है ताकि समय पर पुलिस बल त्वरित प्रतिक्रिया कर दंगा नियंत्रण की प्रभावी कार्रवाई कर सके