Dehradun

और जब डोईवाला की 108 एम्बुलेंस में गुंजी बच्ची की किलकारी

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला की 108 एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई

इस मामले में जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ और सकुशल हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज डोईवाला के कुआंवाला स्थित पम्पकिन रेस्टोरेंट के नजदीक रहने वाली एक महिला को लेबर पेन हुआ

यह रात का समय था ऐसे में गर्भवती महिला के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सम्पर्क किया

सूचना मिलते ही तत्काल डोईवाला से 108 एम्बुलेंस रवाना हो गयी

लेकिन जैसे ही वह गर्भवती महिला को उसके घर से लेकर निकले तभी लेबर पेन बढ़ गया

ऐसे में एम्बुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आकाश पाल भी मौजूद थे

इस एम्बुलेंस में 23 वर्षीय गर्भवती महिला थी

जिसने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही वाहन के भीतर ही एक बच्ची को जन्म दिया

एम्बुलेंस में जन्म लेते ही बच्ची की किलकारी गूंजने से सभी के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी

जच्चा और बच्चा के स्वस्थ और सकुशल होने पर प्रसूता की अटेंडेंट और ईएमटी आकाश पाल ने भी प्रसन्नता व्यक्त की

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!