Dehradun

देहरादून के फ्लाईओवर पर कार और हाइड्रा का एक्सीडेंट,11 महीने के बच्चे की मौत

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में आज एक हाइड्रा वाहन और कार की टक्कर हो गयी

जिसमें एक बच्चे की मौत सहित तीन अन्य घायल हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक कार संख्या UK07 DW 0869, सहारनपुर की तरफ से आ रही थी

जब यह कार आशारोडी चौकी के नजदीक फ्लाईओवर पर चढ़ रही थी

इसी के दौरान सामने से आ रही हाइड्रा संख्या RJ01EA1266 से टकरा गई,

इस एक्सीडेंट में कार सवार 01 पुरुष, 02 महिलाएं तथा 01 बच्चा घायल हो गया,

जिनको वहां उपस्थित लोगों की सहायता से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

घायलों के उपचार के दौरान इस दुर्घटना में घायल बच्चे की मृत्यु हो गई है,

जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।

पुलिस के द्वारा मृतक शिशु के पंचायतनामा की कार्रवाई की गई।

अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

नाम घायल व्यक्ति

1- गौरव कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी नंदा एंक्लेव हरभजवाला थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
2- स्वीटी पत्नी गौरव कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष
3.- उषा रानी पत्नी कुंवर पाल निवासी उपरोक्त उम्र 55 वर्ष।

नाम मृतक

सार्थक पुत्र गौरव कुमार निवासी उपरोक्त, उम्र 11 माह

एक अन्य एक्सीडेंट में घायल बच्ची वेंटीलेटर पर

देहरादून के सहसपुर अंतर्गत मक्का प्लांट शंकरपुर के नजदीक रहने वाले अश्विनी नाम के व्यक्ति की बच्ची को कल एक कार के द्वारा टक्कर मार दी गयी

अश्विनी के द्वारा इस एक्सीडेंट के बारे में पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है

अश्विनी ने पुलिस को बताया कि बीते रोज उनकी बिटिया प्रेरणा को एक कार नंबर UK07 AM 6904 ने टक्कर मार दी है अश्विनी के अनुसार इस कार को हर्षित गुप्ता पुत्र विष्णु गुप्ता सहसपुर चला रहा था

इस एक्सीडेंट में उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी है

जो इस समय ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल के वेंटीलेटर पर है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!