CrimeDehradun

डोईवाला में ‘नकली पुलिस’ को लेकर लोग कंफ्यूज,जानिए क्या था मामला ?

People confused about 'fake police' in Doiwala, know what was the matter?

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर डोईवाला की रेलवे रोड पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा भीख मांग रहे बच्चों को पकड़ा गया

ऐसे में छोटे बच्चों को पकड़ता देख स्थानीय जनता कुछ समय के लिए असमंजस की स्थिति में आ गयी

उन्हें कुछ समय के लिए ऐसा प्रतीत हुआ शायद कहीं कोई ‘नकली पुलिस’ तो नही है

जो इन्हें पकड़कर अपने साथ ले जा रही है

तो ये है वास्तविकता

दरअसल आज जिला बाल संरक्षण की टीम के द्वारा डोईवाला से कुछ बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया है

इन बच्चों को डोईवाला बाजार और रेलवे रोड से इस टीम के द्वारा पकड़ा गया है

जिला बाल संरक्षण इकाई में प्रवीण सिंह चौहान,आजाद अंसारी,शबीना खान,जसवीर रावत,डॉक्टर टीएन जौहर,सोनिका,मनोज ,आलोक के अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से अनीता उपस्थित रहे

भिक्षावृत्ति अभियान के तहत इस टीम के द्वारा सपेरा बस्ती डोईवाला, पावन धाम हरिद्वार, केशवपुरी बस्ती निवासी 6 बच्चों सहित कुल 8 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है

जिला बाल संरक्षण की इकाई इन बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद डोईवाला कोतवाली पर लेकर आई

इसके बाद रेस्क्यू किए गए इन बच्चों को डोईवाला कोतवाली से बाल कल्याण समिति टीम देहरादून के लिए रवाना हुई

जानकारी के मुताबिक इन बच्चों का मेडिकल परीक्षण बाल कल्याण समिति देहरादून में करवाया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!