Dehradun

गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों की सरहानीय पहल,छात्रों को किया प्रोत्साहित

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के बुल्लावाला में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े धूम से मनाया गया।

इस मौके पर राजकीय प्राथमिक स्कूलों के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली

जिसमें देश भक्ति गीतों से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत किया

तो ऐसे में बुल्लावाला के स्थानीय ग्रामीण भी इसका हिस्सा बने।

सामान्यतः अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने से गुरेज कर रहे हैं।

इसी दूरी को कम करने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रभात फेरी में शामिल सरकारी स्कूलों के सैकड़ों छात्रों के लिए कॉफी व मिष्ठान वितरण किया।

इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा दाखिले कराये जाने के संकल्प के साथ बड़ा संदेश दिया।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अहमद व बसारत अली ने कहा कि

आज राष्ट्रीय पर्व के मौके पर छात्रों का उत्साह वर्धन व सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों द्वारा सरहानीय पहल की गयी है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय पर्व के मौके पर इन छात्रों के लिए ओर भी अच्छा प्रबंध और व्यवस्था की जाएगी

ताकि सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ रहे छात्र व अभिभावक अधिक संख्या में इन स्कूलों में दाखिल ले सकें।

इस दौरान इम्तियाज़ अली, मुहम्मद फिरोज, महफूज अली, मतलूब हसन, मेनूदीन, नबाबूदीन, तंजीम अली, अब्दुल हमीद रिजवान अली, वसीम अहमद व समस्त स्कूलों के अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!