Dehradun

अंकुर पब्लिक स्कूल,ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज ऋषिकेश स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया स्कूली छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ इस राष्ट्रीय पर्व में प्रतिभाग किया

राष्ट्र की आन-बान और शान राष्ट्र ध्वज तिरंगे के तले सभी ने राष्ट्रभक्ति के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया

आज के गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत स्कूल में ध्वजारोहण के साथ हुई

समारोह की मुख्य अतिथि कविता सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,

इसके साथ ही राष्ट्र के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हुए सभी ने सावधान की मुद्रा में राष्ट्रगान गाया

जो एकता और देशभक्ति की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति है।

स्कूल की एचएम नवदीप कौर ने गणतंत्र दिवस के बारे में एक प्रेरक भाषण दिया और वार्षिक रिपोर्ट भी दी।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीयों में राष्ट्रीय गौरव पैदा करना और सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई बाधाओं के बावजूद उन्हें एक साथ लाना है।

इस वर्ष की थीम में ‘विकसित भारत’ और ‘भारत – लोकतंत्र की मातृका’ जैसी भावनाएं शामिल है।

रुचि मैडम ने सभी का परिचय दिया।

स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न गीतों और विषयों पर अपनी मनमोहक और प्रेरक प्रस्तुतियाँ दीं।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस स्कूल सभाएँ केवल कार्यक्रम नहीं हैं बल्कि परिवर्तनकारी अनुभव हैं जो युवा दिमागों को जिम्मेदार नागरिकों में ढालते हैं।

गंभीर अनुष्ठानों, शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समारोहों और सामुदायिक जुड़ाव के संयोजन के माध्यम से, ये सभाएं देशभक्ति की समग्र समझ पैदा करती हैं।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से आशिमा ,आरती , अलीशा , चारू , चेस्टा , किटी , नीलम प्राची , रितिका अरोड़ा रितिका ओबेरॉय ,रुचि, शुभम, सपना , सृष्टि , सविता,शगुन,शिवानी,सुनीता,स्वाति, तानिया, ट्विंकल और वीना ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!