DehradunHaridwarUttarakhand

वीडियो देखें : डोईवाला में कांग्रेस ने निकाली “अंकिता न्याय यात्रा”

आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में डोईवाला मिल गेट से डोईवाला चौक तक "अंकिता भंडारी को न्याय दो" पैदल मार्च किया

देहरादून:(रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में डोईवाला मिल गेट से डोईवाला चौक तक “अंकिता भंडारी को न्याय दो” पैदल मार्च किया.

कांग्रेस कमेटी डोईवाला ने डोईवाला चौक पर कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर चौक पर कैंडल जलाकर अंकित भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

क्या कहा जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने

जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बहन अंकित भंडारी को अभी तक भाजपा सरकार न्याय नहीं दे पाई है

भाजपा सरकार में बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.

क्या कहा अध्यक्ष करतार नेगी ने

नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी केस में उस VIP का नाम अभी तक पता नहीं लगा है या सरकार उसका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहती.

उत्तराखंड में बेटियों के साथ हो रहे दुराचार में भी भाजपा संगठन से जुड़े लोगों का नाम सामने आ रहा है.

इस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बेमानी सा लगता है इसलिए आज हमने अंकिता को न्याय दो यात्रा के जरिए इस झूठी सरकार से अंतिम न्याय तक कांग्रेस लड़ाई जारी रखेंगी.

कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में इस डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बेटियों के साथ सबसे ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है.

ये लोग रहे उपस्थित

इस मोके पर जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी ,PCC मेंबर गौरव सिंह ,मनोज नौटियाल ,सागर मनवाल,गौरव मल्होत्रा,मुकेश प्रसाद,हाजी मीर हशन,संजय खत्री,शाकिर हुसैन ,संजीव भट ,आशु राणा ,मुकेश चमोली ,मनोज चमोली बालू सजवान,राहुल सैनी,आरिफ अली ,सावन राठौड़,देवराज सावंत,अकरम अली ,उमेद बोरा ,महेंद्र भट,रमेश सकलानी,मनोज नेगी ,अब्दुल क़ादिर,भारत भूषण,आदि सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!