
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पूरण चंद कौशल का निधन हो गया है उनके निधन पर पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है
उनके छोटे भाई और पत्रकार चमन कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बिमारी के चलते हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट में भर्ती थे जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज ने यूके तेज से बात करते हुए कहा कि आज भाजपा ने डोईवाला का एक लगनशील,समर्पित कार्यकर्त्ता खो दिया है
उनकी याद ताजा करते हुए श्री बजाज ने कहा कि पूरण चंद कौशल एक व्यवहार कुशल,मिलनसार व्यक्ति थे आज भी उनका सदैव मुस्कराता चेहरा सभी को याद है
उनके निधन होने पर डोईवाला प्रेस क्लब एवं जर्नलिस्ट यूनियन डोईवाला के समस्त पत्रकार
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,महामंत्री चंद्र मोहन कोठियाल पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्रीतम वर्मा,रजनीश प्रताप सिंह तेज,
महेंद्र चौहान,जावेद हुसैन,रितिक अग्रवाल,आरती वर्मा,अंजना गुप्ता,विजय शर्मा,पवन सिंघल,उत्तम सिंह पवार,
विक्रांत वर्मा, मन कौशल,संजय राठौर,आसिफ हसन, एवं डोईवाला प्रेस क्लब के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद लोधी,
विधि सलाहकार मनीष धीमान आदि ने दुख और गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को दुख सहने की प्रार्थना की।