CrimeHaridwar

रूड़की में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या

Petrol Pump owner shot dead in Roorkee of Haridwar district.

हरिद्वार/रूडकी ( रजनीश प्रताप सिंह तेज) : बीती रात रुड़की में एक पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई

इस मामले में हरिद्वार पुलिस जांच कर रही है

रुड़की में पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप के मालिक जोगेंद्र की देर रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है

मृतक जोगेंद्र को बदमाशों के द्वारा पांच गोलियां मारी गई है

इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पुलिस टीम के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के साथ ही महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाये हैं

भाजपा पार्षद के देवर की हत्या

गौरतलब है कि मृतक जोगेंद्र की भाभी गीता चौधरी भारतीय जनता पार्टी की पार्षद हैं

हरिद्वार जनपद के अंतर्गत रुड़की के गंगनहर पुलिस कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर 40 वर्षीय योगेंद्र का एसआर पेट्रोल पंप है

घर पर बने ऑफिस में हुई हत्या

मृतक जोगेंद्र एक प्रॉपर्टी डीलर थे पनियाला रोड पर उनके घर पर ही एक ऑफिस बना हुआ है

कल रात लगभग 9:30 बजे वह अपने घर में बने हुए इस ऑफिस में बैठे हुए कुछ काम कर रहे थे

तभी घर की चाहरदीवारी फांदकर तीन युवक उनके घर में घुस आए और सीधा उनके ऑफिस में जा पहुंचे जहां जोगेंद्र बैठे हुए अपना कुछ काम कर रहे थे

बदमाशों ने जोगेंद्र को संभलने का मौका दिए बिना ही उन पर फायर झोंक दिए

इसके बाद यह तीनों बदमाश वापस दीवार फांदकर घटना स्थल से फरार हो गए

ऑफिस में गोली चलने की आवाज सुनकर जब उनके परिवारजन भीतर पहुंचे तो देखा कि जोगेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे

इस वारदात के समय मृतक जोगेंद्र का बेटा और भतीजा वहीं मौजूद थे

उनके भतीजे की एक अंगुली में भी गोली का छर्रा लगा है

इस घटना के बाद परिवार वाले जोगेंद्र को सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

परिवार की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा

रुड़की के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल,एसपी देहात एसके सिंह सहित भारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जोगेंद्र के गर्दन, छाती और पेट में पांच गोलियां लगी है

पुलिस द्वारा इस हत्या जुड़े हर बिंदु पर जांच की जा रही है

आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!