देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला क्षेत्र के निराश्रित गोवंश को लेकर नगर पालिका परिषद डोईवाला ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुये उन्हें सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने का नेक कार्य किया है
आम जनता है भयभीत
डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में विगत दो वर्षों से निराश्रित गोवंश से स्थानीय जनता काफी परेशान चल रही थी
भानियावाला क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में कईं स्थानीय व्यक्तियों की मौत हुई है
इन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण आवारा पशु रहे हैं जिन्हें बचाने के चक्कर में रोड एक्सीडेंट हुए हैं
डोईवाला के व्यस्ततम रेलवे रोड़ और सुगर मिल रोड पर भी इन पशुओं की वजह से स्थानीय जनता और राहगीर भयभीत रहते हैं
नगर पालिका डोईवाला ने चलाया अभियान
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि निराश्रित पशुओं से संबंधित शिकायतों का आज निस्तारण किया गया है
पशु चिकित्सालय डोईवाला और हरिओम आश्रम विकासनगर की सहायता से आज एक अभियान चलाया गया
इस अभियान के तहत डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों से निराश्रित गोवंश को एक टीम के माध्यम से पकड़ा गया है
जिनका डोईवाला पशु चिकित्सालय में स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया
इसके साथ ही इनकी टैगिंग भी की गयी है
जिसके उपरांत उन्हें हरिओम आश्रम विकासनगर भिजवाया गया है
श्री नेगी ने बताया कि इस अभियान के तहत डोईवाला के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 16 गोवंश को भिजवाया गया है
यह अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा
इनका रहा योगदान
इस अभियान में पशु चिकित्सा विभाग डोईवाला ,हरिओम आश्रम विकासनगर के मुकुल, नगर पालिका डोईवाला से सचिन रावत आदि का विशेष योगदान रहा है