DehradunUttarakhand

श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादाें व माता गुजरी जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादाें व माता गुजरी जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में डोईवाला के नुन्नावाला स्थित शहीदी सिंघा गुरुद्वारा साहिब की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया

इस नगर कीर्तन में दूर-दूर से आयी सिख संगत ने प्रतिभाग किया

धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वंश न्योछावर करने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी माता गुजरी की चार साहबजादे अते समूह शहीदों की शहादत को याद करते हुए शहीदों की याद में आज शाहिदा सिंघा गुरुद्वारा नुनावाला में नगर कीर्तन निकाला गया

जिसमें दूर-दूर से आई संगत ने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुये बतलाया गया कि 22 दिसंबर 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए।

27 दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी प्रधान ओमकार सैनी ने बताया कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वंश न्योछावर करने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी ,माता गुजरी की चार साहबजादे अते समूह शहीदों की शहादत को याद करते हुए यह आयोजन किया जा रहा है

नगर कीर्तन में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी प्रधान ओमकार सैनी,उप प्रधान बलदेव सिंह ,

सेक्रेटरी गोविंद सिंह, कैशियर सुरेंद्र सिंह ,सुरेश सिंह सैनी ,रोशन सिंह ,

हरजीत सिंह ,मनमोहन सिंह, पूर्व सभासद बलविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह ,

प्रीतम सिंह ,जसवीर सिंह, राजेंद्र सिंह ,लकी सिंह, सुखजीत सिंह,

दलबीर सिंह ,राकेश सिंह ,सोनू ,तरसेम सिंह, पूर्व प्रधान रामकिशन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!