प्रकृति से मनुष्य को सीधे जोड़ता है ‘हरेला पर्व’ : धीरेन्द्र पंवार,विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : प्रकृति से मनुष्य का अनूठा नाता है,
‘हरेला’ इन्हीं संबंधों को और प्रगाढ़ करने का संदेश देता है।
यह बात मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने
वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
डोईवाला की थानों वन रेंज के बड़ोवाला में आयोजित कार्यक्रम में
श्री पंवार ने कहा कि,हमारे पूर्वजों ने हमें प्रकृति जिस नैसर्गिक रूप में दी है
हमारा भी कर्तव्य है कि हम उसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में काम करें।
रेंजर एनएल डोभाल ने बताया की हमारे द्वारा
60 हेक्टेयर भूमि में 1 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर ओएसडी धीरेन्द्र पंवार,वन विभाग कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा
आंवला,बास,हरदा,बेवड़ा,जामुन,बढ,कचनार,पीपल,शीशम आदि के पौधे लगाये गये।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी,राजकुमार,सुंदर दास,डबल सिंह भंडारी,
जयप्रकाश जोशी,पंकज रावत,नरेश मनवाल,संजय जाड़ा,भरत सिंह,
विदित मनवाल,राकेश डोभाल,तरुण चोपड़ा,वेद प्रकाश कंडवाल,ललित जायसवाल आदि मौजूद थे।