
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के ग्राम सभा माजरी ग्रांट में एक हाथी का शव संदिग्ध परिस्थिति में प्राप्त हुआ है
यह शव वन विभाग के बड़कोट रेंज में मिला है
हाथी का यह शव बृजमोहन पुत्र हरीशचंद निवासी आमवाली गली माजरी ग्रांट लाल तप्पड़ के खेत में कल रात में एक नर हाथी उम्र लगभग 10-12 वर्ष जो कि संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया
जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर सुबह वन विभाग को दी गई
जिसके बाद वन विभाग कि टीम द्वारा मृतक हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया
इस मामले में विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।