
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर देहरादून विमानपत्तन पर एक महिला हवाई यात्री को पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2:30 पर मुंबई से देहरादून के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची
इस फ्लाइट का डिपार्चर दोपहर 3:10 पर निर्धारित था
इसी दौरान महाराष्ट्र के मुंबई की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला सिक्योरिटी जांच को लेकर सुरक्षाकर्मी से उलझ पड़ी
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बने सिक्योरिटी हाल एरिया में हवाई यात्रियों की सुरक्षा जांच की जाती है
इसी दौरान जब इस मुंबई की रहने वाली महिला की सुरक्षा जांच की जाने लगी तो वह सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की लेडी सब इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी से उलझ पड़ी
दरअसल यह महिला लेडी सब इंस्पेक्टर को सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं कर रही थी
ऐसे में वह महिला सुरक्षाकर्मी से अभद्रता करने पर उतर आई
काफी समय तक इस महिला को समझने का प्रयास किया गया परंतु जब वह जांच करने में किसी भी प्रकार से सहयोग करने को तैयार नहीं हुई और अभद्रता करने लगी तो पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लिया गया
जानकारी के मुताबिक इस महिला के विरुद्ध डोईवाला कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है
आरोपी महिला डिप्रेशन की शिकार बतायी जा रही है