“तिलक” लगाने को लेकर कथित तौर से एग्जामिनर द्वारा उत्पीड़न पर एम्स ऋषिकेश ने रखा पक्ष

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के द्वारा एक स्टूडेंट द्वारा तिलक लगाए जाने पर एग्जामिनर के द्वारा कथित उत्पीड़न के मामले में मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा है
एम्स के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में संस्थान का पक्ष रखा है
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व एम्स, ऋषिकेश की (पेन मेडिसिन विभाग ) की स्टूडेंट डॉक्टर शालिनी मिश्रा द्वारा परीक्षा के दौरान तिलक लगाने को लेकर कथित तौर से एग्जामिनर द्वारा स्टूडेंट पर टिप्पणी करने व उत्पीड़न करने का मामला सामने आया था
डॉक्टर शालिनी मिश्रा पेन मेडिसिन विभाग की स्टूडेंट हैं
इस घटना के बाबत एम्स प्रशासन द्वारा अपना पक्ष रखा गया है।
एम्स संस्थान के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि मामले में एम्स प्रशासन विभिन्न स्तर पर जांच कर रहा है।
उन्होंने बताया कि डीन एकेडमिक की ओर से भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया है
इस प्रकरण पर संबंधित एग्जामिनर से भी आवश्यक पूछताछ व जानकारी हासिल की जा रही है ।
प्रभारी पीआरओ ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में जांच रिपोर्ट व परीक्षक का पक्ष आने के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।