देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : परवादून जिला कांग्रेस ने डोईवाला स्थित सिपेट भवन के पास जंगल काटकर इमारत बनाए जाने का विरोध किया है।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बड़ी संख्या में काटे गए पेड़ों के एवज में प्लांटेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने पर जोर दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा, डोईवाला में सौंग नदी के पास सीपैट भवन से लगे वन क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ों को काटकर इमारत का निर्माण किया जा रहा है।
नियमानुसार, किसी भी सरकारी प्रोजेक्ट के तहत काटे जाने वाले पेड़ों की एवज में प्लांटेशन किया जाना अनिवार्य है।
पर, ऐसा अंदेशा है कि इन पेड़ों के स्थान पर कहीं कोई प्लांटेशन नहीं किया गया. क्योंकि इस संबंध में पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है।
यदि कहीं नियमानुसार प्लांटेशन किया गया है तो वन विभाग के संबंधित अधिकारी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करें।
उनका कहना है, किसी भी जंगल को सरकारी प्रोजेक्ट के तहत काटे जाने से पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, पर यहां पारदर्शिता का घोर अभाव है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा, सरकार इस मामले में स्थिति स्पष्ट करे तथा पूरे मामले की जांच कराए।
उनका कहना है, वर्षों पुराने इस जंगल के काटे जाने से जैव विविधता को नुकसान पहुंचा है।