CrimeDehradun

रानीपोखरी में महिला ने की आत्महत्या

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज रानीपोखरी पुलिस को को सुनील थापा नाम के व्यक्ति ने फोन से सूचना दी कि उसकी पत्नी सुनीता थापा ने दरवाजा बन्द कर पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली है।

सुनील थापा और उसकी पत्नी सुनीता वर्तमान में रानीपोखरी के बड़कोट में गम्भीर सिंह का मकान, बीरपुर डाण्डी मोड पर रह रहे थे

सूचना पर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा, मौके पर कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था,

पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतका सुनीता थापा को, जो पंखे पर दपट्टे का फन्दा लगाकर लटकी हुई थी, को नीचे उतारा गया।

मौके पर घटना की विडियोग्राफी, फोटोग्राफी की गयीं तथा मृतका को 108 एम्बुलेंस से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया।

मृतका सुनीता के शव को मोर्चरी हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट मे रखवाया गया है।

पंचायतनामा एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रानीपोखरी पुलिस के द्वारा आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!