DehradunUttarakhand

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राज्य सरकार के द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के रिक्त चल रहे अध्यक्ष पद पर फिलहाल कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है

प्रदेश सरकार के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के उप सचिव आलोक कुमार सिंह द्वारा एक अधिसूचना जारी करते हुए

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में रिक्त अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति के पदभार ग्रहण करने तक अध्यक्ष पद के पद दिए कर्तव्यों का पालन किए जाने के लिए डॉक्टर रवि दत्त गोदियाल सदस्य उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नामित किया गया है

सोशल मीडिया पर हुई फजीहत के बाद उठाया कदम

गौर तलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मीडिया और विपक्ष के निशाने पर है

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल 26 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो गया

इस दौरान मीडिया ने वीडियो पर जगमोहन सिंह राणा से सवाल जवाब किया कि वह 26 अक्टूबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी आयोग की गाड़ी में आयोग के दफ्तर में बैठ रहे हैं

जिस पर वह स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आये

विपक्ष की और से कांग्रेस पार्टी ने जगमोहन सिंह राणा को लेकर भी सवाल उठाए

कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल गुरुवार 26 अक्टूबर को समाप्त हो गया लेकिन वह शुक्रवार को भी आयोग के दफ्तर में बैठे रहे

इस फजीहत के बाद उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल के लिए एक बार फिर से एक नये कार्यवाहक अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!