देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : यह मामला देहरादून के डोईवाला का है
रात के तकरीबन 7:30 बजे का समय रहा होगा
यहां माजरी में स्थित पाल फिलिंग स्टेशन पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार पहुंची
यह कार हरिद्वार (लाल तप्पड़ ) की दिशा से आयी
इस सफेद कर में दो लड़के बैठे हुए थे जिनकी उम्र तकरीबन 21 से 22 साल की रही होगी
आप यह वीडियो YOUTUBE पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं
इन लड़कों ने पाल फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों से कार की टंकी फुल करने के लिए कहा
इस कार में लगभग 3500 रुपए का पेट्रोल भरा गया पेट्रोल भरने पर इन युवाओं ने वहां तैनात कर्मचारियों से पेटीएम स्कैनर दिखाने को कहा
पेटीएम स्कैनर दिखाते ही बिना बिल भुगतान करे
इन दोनों लड़कों ने स्विफ्ट कार को एकदम फिल्मी अंदाज में एक्सीलेटर दबाते हुए और टायरों की चीं… की आवाज निकालते हुए वहां से दौड़ा दी
और ये युवक वहां से रफू चक्कर हो गए
ड्यूटी पर तैनात पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों ने कुछ दूर तक आवाज लगाते हुये कार का पीछा किया लेकिन ये युवक वहां से नौ दो ग्यारह हो गये
यह कार पेट्रोल पंप से डोईवाला-देहरादून की दिशा में भागी है
पाल फिलिंग स्टेशन की मालिक अंजू रानी को जब इस घटना का पता चला तो उत्तराखंड पुलिस के 100 नंबर को डायल किया गया
जिस पर तत्काल लाल तप्पड़ पुलिस चौकी से चीता कर्मी मौके पर पहुंचे
जानकारी करने पर पता चला कि इस स्विफ्ट कार के ना तो आगे कोई नंबर प्लेट थी और ना ही पीछे कोई नंबर प्लेट थी
फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी भी सकते में है क्योंकि ₹3500 की जो चपत लगी है वह आखिरकार उनके वेतन से काटे जाने के आसार हैं
पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है
अब देखने वाली बात है कि मात्र साढ़े तीन हजार रुपियों के लिए ऐसी हरकत करने वाले यह युवक कब तक पुलिस के हाथों से बचते हैं