देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज रानीपोखरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी क्षेत्र में जाखन नदी के किनारे एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली गई
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
एक व्यक्ति शीशम के पेड़ पर लटका हुआ मिला
चीता पुलिस कर्मियों के द्वारा इस लाश को शीशम के पेड़ से नीचे उतारा गया
पुलिस द्वारा इस लाश की पहचान के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया
मृतक की जेब से मिला पहचान पत्र
पुलिसकर्मियों के द्वारा घटनास्थल पर जब मृतक की तलाशी ली गई तो उस की जेब से एक नेपाल मूल का आईडी कार्ड प्राप्त हुआ है
जिसमें उसका नाम खेमकांत भूखाल पुत्र चूड़ामणि निवासी गंडकी जिला वालिद नेपाल दर्शाया गया है
उम्र लगभग 42 वर्ष।
मृतक के शव को पहचान हेतु 72 घंटे के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है शिनाख्त के प्रयास किये जा रहा है ।
हुलिया अज्ञात शव
उम्र-42वर्ष
रंग -गेहुआ
चेहरा- पतला
माथा- नेपाली मूल जैसा
कद -5 फुट 4 इंच
पैर व कपड़े मिट्टी से सने हैं
मजदूर जैसा प्रतीत हो रहा है।