बड़ी खबर : फर्जी रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े आरोपी की “जेल में मौत”, देहरादून से पुलिस टीम रवाना
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के सबसे चर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटाले Dehradun fake registry scam से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है
इस घोटाले से जुड़े हुए एक आरोपी की जेल में मौत हो गई है
इस मामले की विस्तृत जानकारी के लिए देहरादून से एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के लिए रवाना हो गई है
कौन था ये आरोपी ?
गौरतलब है कि Dehradun fake registry scam फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की जांच देहरादून नगर कोतवाली और जिला स्तर पर गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम Special Investigation Team के द्वारा की जा रही है
इस मामले में कुंवर पाल सिंह उर्फ केपी सिंह एक आरोपी है
जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अंतर्गत मोहल्ला सुताजपुर,नकुरपुर का रहने वाला था
देहरादून पुलिस ने ली थी रिमांड
Dehradun police had taken remand
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT के द्वारा पूर्व में आरोपी केपी सिंह को वारंट B पर कोर्ट में तलब किया गया था
इसके बाद उसे चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था
देहरादून पुलिस ने जुटाये साक्ष्य
देहरादून पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी केपी सिंह से फर्जी रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े हुए सभी साक्ष्य संकलित करते हुए
उनकी बरामदगी भी की गई थी
के पी सिंह पहुंचा न्यायिक अभिरक्षा में
देहरादून पुलिस की 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर केपी सिंह को वापस न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया था
वर्तमान में आरोपी केपी सिंह जिला कारागार सहारनपुर में निरुद्ध था
और जिला देहरादून के केस में भी न्यायिक अभिरक्षा में था
जेल में मौत और ये बताया कारण
आज देहरादून पुलिस की जानकारी में आया कि जिला कारागार सहारनपुर में आरोपी केपी सिंह की मृत्यु हो गई है
यह मामला अत्यधिक संवेदनशील होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा SSP Saharanpur वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर और Jail Superintendent,Saharanpur पुलिस अधीक्षक जिला कारागार सहारनपुर से टेलिफोनिक वार्ता की गई
वार्ता में संज्ञान में आया कि आरोपी केपी सिंह की मृत्यु प्रथम दृष्टता Hypertension and Heart Attack हाइपरटेंशन और हार्ट अटैक से हुई है
पुलिस टीम हुई रवाना
इस मामले में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर देहरादून जिले से पुलिस की एक टीम विस्तृत जानकारी के लिए सहारनपुर रवाना की गई है
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया है कि फर्जी रजिस्ट्री घोटाले से संबंधित मुकदमे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेख के साक्ष्य और बयान पुलिस द्वारा विवेचना में पहले ही पूर्ण कर लिए गए थे
इस मामले में जल्द ही चार्ज शीट कोर्ट में प्रेषित की जाएगी