DehradunUttarakhand

सिविल जज डोईवाला मीनाक्षी दुबे ने दी विधिक जागरूकता शिविर में महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश के कानून के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

सिविल जज ,डोईवाला के द्वारा इस शिविर में विभिन्न कानूनों के प्रति आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी है

कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक कार्यकर्ता सुभाष तिवारी के द्वारा किया गया है

डोईवाला के ITDA,CALC में हुआ शिविर

डोईवाला के हरिद्वार मार्ग पर स्थित Information Technology Development Agency (ITDA),

Computer Academy and Learning Center (Calc) में बीते रोज एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

इस शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनता को कानून के बारे में जागरूक किया गया है

सिविल जज,डोईवाला मीनाक्षी दुबे के द्वारा इन कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है

• बाल अधिकार एवं उनका संरक्षण
• शिक्षा का अधिकार

• समानता का अधिकार

• स्वतंत्रता का अधिकार,
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार ,
• शोषण की विरुद्ध अधिकार ,
• संवैधानिक उपचारों का अधिकार ,
• शिक्षा व संस्कृति का अधिकार,
• बाल विवाह और बाल मजदूरी रोकथाम अधिनियम
• लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम
• सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम
• साइबर अपराध

ड्रग्स और नशे के प्रति सामूहिक प्रयास आवश्यक : मिनाक्षी दूबे

इसके अलावा सिविल जज मिनाक्षी दुबे के द्वारा नशा और उसके दुष्प्रभाव के विषय में बताया गया

उन्होंने बताया कि वर्तमान पीढ़ी नशे की बजाय अपनी ऊर्जा को सामाजिक,सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों में लगाये

उन्होंने नशे के खिलाफ सामाजिक चेतना और सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया

निःशुल्क क़ानूनी सहायता

विधिक जागरूकता शिविर में सिविल जज मिनाक्षी दुबे के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किस प्रकार कार्य करता है

मुफ्त क़ानूनी सहायता और सलाह किस प्रकार प्रदान की जाती है

इसके लिये पात्रता के मानक को भी उपस्थित लोगों को बताया गया है

ये रहे उपस्थित

आइटीडीए केल्क ITDA,CALC के केंद्र प्रबंधक हरविंदर सिंह,पेरा लीगल वालंटियर सुभाष तिवारी,पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी,सामाजिक कार्यकर्त्ता बॉबी शर्मा सहित पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी,छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनता उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!