Dehradun

‘रक्षा बंधन’ का फर्ज निभा गया ‘जिमी’,गुलदार के हमले में हुई मौत

Dehradun : महिमा ने पहनायी थी ‘जिमी’ को राखी

रक्षा बंधन का पर्व इस मायने में सबसे खास होता है कि

कलाई पर बांधा गया एक “रक्षा सूत्र” केवल एक धागा या डोरी मात्र नही होता

बल्कि यह एक वचन होता है किसी कठिनाई,परेशानी या संकट में रक्षा के खातिर

कल इसी रक्षा सूत्र का फर्ज निभा गया है जिमी

7 वीं क्लास की महिमा ने अपने प्यारे जर्मन शेफर्ड जिमी को राखी पहनायी थी

अगर कल महिमा के साथ जिमी न होता तो शायद लेपर्ड का हमला महिमा पर होता

महिमा को बचाने में जिमी को अपनी जान देनी पड़ी है

कब और कहां हुई घटना

सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज काम्बोज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डोईवाला के बुल्लावाला स्थित काम्बोज मोहल्ले में एक बच्ची के साथ जा रहे घरेलू कुत्ते पर लेपर्ड ने हमला कर दिया

जिसमें उसकी मौत हो गयी

यह घटना कल शाम लगभग 7:30 बजे हुई है

बुल्लावाला के काम्बोज मोहल्ले के शिव मंदिर के निकट यह घटना हुई है

नानी के घर जा रही थी महिमा

बुल्लावाला के काम्बोज मोहल्ले के निवासी जितेंद्र काम्बोज ने बताया कि

कल शाम उनकी 11 वर्षीय बेटी महिमा उनके घर से लगभग 100 मीटर दूर अपने नाना महेंद्र काम्बोज के घर जा रही थी

इसी दौरान कुत्ते पर लेपर्ड ने हमला कर दिया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

घात लगाकर बैठा गुलदार

जितेंद्र काम्बोज ने बताया कि कल शाम जब बेटी महिमा पैदल अपने नाना के घर को चली तो उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी उसके साथ हो लिया

जैसे ही महिमा अपने नाना के घर पहुंची तो वहां पहले से ही घर के गेट के नजदीक एक गुलदार घात लगाकर बैठा हुआ था

पलक झपकते ही गुलदार ने कुत्ते पर झपट पड़ा

“बच्चे की तरह पाला था जिमी”

जितेंद्र काम्बोज ने बताया कि वह 6 महीने के जर्मन शेफर्ड जिमी को अपने घर लाये थे

उन्होंने उसकी परवरिश एक घर के बच्चे की तरह की थी
अब उसकी उम्र 3 साल की थी

बीते 2.5 सालों में जिमी उनके घर के सदस्य की तरह रह रहा था

बीते रोज रक्षा बंधन पर महिमा ने जिमी को राखी भी बांधी थी

खेत में मिली जिमी की लाश

कल शाम लेपर्ड महिमा के सामने ही जिमी को झपटकर अपने साथ खींचकर ले गया

वहीं पड़ोस में रहने वाले सौरभ उनकी पत्नी भी इस घटना पर निकलकर बाहर आये

जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो उनके नजदीक के 2-3 खेत छोड़कर एक खेत में जिमी की लाश पड़ी हुई थी

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!