
Dehradun : आज दोपहर डोईवाला के थानों मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें तीन लड़कियां घायल हुई हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक स्कूटी संख्या UK07 DR 1392 पर तीन लड़कियां सवार होकर अपने घर की ओर आ रही थी
इसी दौरान भुइयां माता मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर उनकी स्कूटी को विपरीत दिशा से आ रही एक कार संख्या UK 07 U 5633 ने जबरदस्त टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक कार चालक को स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया है
यह दुर्घटना आज दोपहर लगभग 2:30 बजे हुई है
इस दुर्घटना में डोईवाला के कालूवाला गांव में रहने वाली अनुष्का शर्मा पुत्री संतोष शर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुई है
जबकि स्कूटी पर सवार काजल और मानसी भी घायल हुई है
काजल और मानसी सगी बहनें हैं वह भी कालूवाला गांव की रहने वाली हैं
उनके पिता का नाम वीर सिंह है वह एक प्लंबर है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इन तीनों घायल लड़कियों को हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट पहुंचाया गया
गंभीर रूप से घायल अनुष्का शर्मा को वेंटिलेटर पर रखा गया
वह होश में नहीं है
न्यूज़ कंपोज़ किये जाने के वक़्त जानकारी के मुताबिक अनुष्का का ऑपरेशन किया जा रहा है