Dehradun

रात 2 बजे माजरी में घुसा ‘गजराज’,आर्मी पर्सन सहित दो अन्य व्यक्तियों के घर को पहुंचाया नुकसान

Dehradun : रात 2 -2:30 बजे गांव में बोला धावा

बीती रात डोईवाला के माजरी गांव में एक हाथी घुस आया जिसने भारतीय सेना में सेवारत एक व्यक्ति सहित दो अन्य स्थानीय व्यक्तियों के घरों को क्षति पहुंचाई है

माजरी के वार्ड 13 के ग्राम पंचायत सदस्य सौरभ पंवार ने जानकारी देते हुये बताया कि रात गांव में घुसे हाथी ने असम राइफल में तैनात भगवती प्रसाद के घर पर हमला कर दिया

उस वक़्त घर पर उनकी पत्नी आशा देवी और बेटा उपस्थित था

इस विशालकाय हाथी ने उनके घर की बॉउंड्री वाल को तोड़ दिया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 807762107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

फोन करके बोला,”बाहर मत आना” 

माजरी निवासी गिरधारी लाल ने बताया कि कल रात लगभग दो-ढाई बजे एक हाथी उनके घर से पहले वाली गली में प्रवेश कर गया

तभी उनके रिश्तेदार आनंद लखेड़ा ने उनके घर में फोन करके सूचना दी कि आप लोग बाहर मत आना बाहर गली में हाथी है
क्योंकि वह हाथी वापसी में गिरधारी लाल की गली की ओर मुड़ गया था

जब सुबह के 6:00 बजे तो घर वालों ने बाहर निकल कर देखा हाथी ने आनंद लखेडा की बाउंड्री वॉल तोड़ दी थी

इसके अलावा गिरधारी लाल के मकान की भी बाउंड्री वॉल तोड़ दी

पिछले साल भी मचाया था उत्पात 

गिरधारी लाल ने बताया कि पिछले साल भी एक हाथी उनके खेत में घुस आया था

जिसने 5 बीघा मक्का की फसल पूरी तरह से नष्ट कर दी थी

उसी से सबक लेते हुये उन्होंने इस बार अपने खेत में मक्का की फसल नही बोई थी 

इसके अलावा पिछले वर्ष भी उनके पडोसी अनिल बिंजोला की बॉउंड्री वाल तोड़ दी थी

मौके पर पहुंचे वनकर्मी 

ग्राम पंचायत सदस्य सौरभ पंवार की सूचना पर वन विभाग से बीट कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे

जिनके द्वारा हाथी के द्वारा क्षति पहुंचाए गए घरों का जायजा लिया गया

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!