
Dehradun : आज सुबह डोईवाला के नुन्नावाला में एक बाइक और बुलेट का एक्सीडेंट हो गया जिसमें 3 व्यक्ति घायल हो गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के रहने वाले टीटू और उनकी पत्नी बाइक से हरिद्वार से देहरादून की दिशा में जा रहे थे
इसी दौरान आर्मी से रिटायर्ड भीम सिंह नाम का एक व्यक्ति अपनी बुलेट संख्या UK 17 D 3647 से इस मार्ग से गुजर रहा था
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
तभी नुन्नावाला के नए पेट्रोल पंप के नजदीक भीम सिंह की बुलेट और टीटू की बाइक का आपस में एक्सीडेंट हो गया इस दुर्घटना में टीटू और उनकी पत्नी को चोट आई है
बुलेट पर सवार सेवानिवृत्त आर्मी पर्सन भीम सिंह के हाथ में फ्रैक्चर होने की संभावना बताई गई है भीम सिंह के सिर पर भी चोट लगी है
घायल भीम सिंह को नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के माध्यम से हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में एडमिट कराया गया है