
Dehradun : तीन कृषि कानून को लेकर मीडिया की सुर्खियों में देश भर में छाए किसान नेता राकेश टिकैत अब डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मुद्दे पर महापंचायत में पहुंच रहे हैं
संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा डोईवाला एरोसिटी के मुद्दे पर एक महापंचायत का आह्वान किया गया है जिसमें “भूमि बचाओ ,घर-गांव बचाओ आंदोलन” के तहत यह आयोजन किया जा रहा है
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी उमेद बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई को सुबह 10:00 बजे दुधली रोड स्थित निर्मल फार्म में डोईवाला में नई टाउनशिप बसाने के मुद्दे पर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और जगतार सिंह बाजवा प्रमुख रूप से सम्मिलित होंगे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
श्री बोरा ने बताया कि इस महापंचायत के माध्यम से सरकार को एक कड़ा संदेश दिया जाएगा
इसके साथ ही इस आंदोलन में भागीदारी कर रहे सभी व्यक्तियों को एकजुट होकर आंदोलन करने का मार्ग और मजबूत होगा
गौरतलब है कि राकेश टिकैत एक फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचाने जाते हैं वह अपनी स्पष्टवादिता के लिए भी अपनी अलग पहचान रखते हैं
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने-माने किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के वह पुत्र हैं