देहरादून : आज सुबह डोईवाला के माजरी में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्थित खैरा ढाबे से कुछ दुरी पर एक लाश मिली है
आज सुबह-सुबह डोईवाला के माजरी में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के रेशम माजरी गांव में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय व्यक्तियों की भीड़ जमा हो गई
सूचना प्राप्त होने पर डोईवाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है जानकारी के मुताबिक डोईवाला के रेशम माजरी स्थित पंचायत घर के नजदीक रघ्घू चौक के पास यह वारदात हुई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का माना जा रहा है क्योंकि डेड बॉडी के समीप एक मजबूत डंडा पड़ा हुआ है
मृतक व्यक्ति की पहचान दिनेश पुत्र विश्वनाथ के तौर पर की गयी है
30 वर्षीय दिनेश लाल तप्पड़ स्थित मोचिको कंपनी में कार्य कर रहा था वह पिछले कुछ समय से कंपनी नहीं गया था मृतक दिनेश उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था
मृतक के शरीर पर एक जींस और शर्ट है
यह लाश रेशम माजरी रघ्घू चौक के नजदीक छोटू के खेत में पाई गई है
सड़क से लगभग 50 मीटर खेतों के भीतर की ओर गन्ने के खेत में बने हुए रास्ते पर यह लाश पाई गई है
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लाश को अपने कब्जे में ले लिया है