
Dehradun : क्या है मामला ?
डोईवाला की रहने वाली डिंपल (काल्पनिक नाम) को किन्ही कारणों से मदद की जरुरत पड़ी
जब डिंपल को मदद की सभी खिड़कियां बंद मिली तो अचानक उसके दिमाग में Bollywood Actor Sonu Sood एक्टर सोनू सूद का नाम कौंधा
लेकिन सोनू सूद तक पहुंचा कैसे जाये ये सवाल डिंपल को बार-बार परेशान कर रहा था क्यूंकि उसके संपर्क में कोई भी व्यक्ति एक्टर सोनू सूद की जान-पहचान का नही था
→ आम आदमी की मदद के लिये पहचाने जाते हैं सोनू सूद
→ सोनू सूद कोरोनाकाल में पब्लिक की मदद से हुए हाईलाइट
→मदद के लिए सोनू सूद के नाम पर कईं “धोखेबाज” हुये सक्रीय
→ डोईवाला की महिला से सोनू सूद के नाम पर फ्रॉड के प्रयास
खोजा सोनू सूद का कांटेक्ट
ऐसे में उसने जब इंटरनेट पर सोनू सूद को खोजा तो डिंपल की खुशी का ठिकाना न रहा आखिरकार उसकी आँखों के सामने Sonu Sood ट्विटर अकाउंट था
खुद डिंपल के शब्दों में जब कोई आदमी चारों तरफ हालात से घिरा हो तो आशा की छोटी से किरण भी बहोत बड़ी नजर आती है
फर्जी सोनू सूद के नंबर से आयी कॉल
ट्विटर पर सम्पर्क करने पर डिंपल को एक कॉल आयी जिस पर “Sonu Sood Andheri West” लिखा हुआ था उस व्यक्ति ने स्वयं को एक्टर सोनू सूद का मैनेजर बताया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
शुरू हुआ फर्जीवाड़ा
कथित मैनेजर ने इस महिला की समस्या को सुना और उसकी मदद का भरोसा दिया
इस कथित मैनेजर ने कुछ इस अंदाज में बात करी कि यह महिला उसकी बातों में आ गयी जिसके बाद उसे गूगल प्ले स्टोर से “Any Desk” एप डाउनलोड करने को कहा गया
इस एप को डाउनलोड करने के कुछ ही देर बाद इस महिला को OTP के SMS आने लगे जिससे इस महिला को समझते हुये देर नही लगी कि उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं
धमकी और ब्लैकमेल
मदद की तलाश के दौरान अलग-अलग तीन व्यक्तियों ने सोनू सूद के नाम से डिंपल से फ्रॉड करने की कोशिश की लेकिन डिंपल ने तीनों को आगे का रास्ता नही दिया
इनमें से एक राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति ने अब डिंपल को ब्लैकमेल करने की कोशिश शुरू कर दी है बकौल डिंपल राहुल शर्मा का मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के बाद भी वह अन्य नंबर से कॉल करके कह रहा है कि मेरे पास तुम्हारा सारा डाटा आ गया है
उसने धमकी दी है कि यदि उसने OTP नही बताया तो याद रहे कि उसके पास सारा डाटा है
अब डिंपल को डर सता रहा है कि कहीं वह उसकी फोटो को मॉर्फिंग इत्यादि करके उसे अनुचित रूप से परेशान न कर दे
हालांकि डिंपल ने साइबर क्राइम पुलिस को सारी बात बता दी है राहुल शर्मा का नंबर भी दे दिया है लेकिन अभी तक कुछ हल नही निकल पाया है