Dehradun

किसान सैनिक एकता मंच पदाधिकारियों ने की पशुपालन मंत्री से भेंट,उठायी डोईवाला के लिये मांग

Dehradun : उत्तराखंड राज्य किसान सैनिक एकता मंच के द्वारा प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ एक भेंट की गई जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाया गया है.

राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को अवगत कराया कि डोईवाला की मुख्य सड़कों पर बाहर के लोग पशुओं को गाड़ियों में भरकर लावारिस छोड़ देते हैं.

यह आवारा पशु डोईवाला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों नगर पालिका परिषद क्षेत्र, दूधली,माधोवाला,सत्तीवाला,प्रेमनगर,कुड़कावाला, आदि क्षेत्र में इधर-उधर भटकते रहते हैं.

यह आवारा पशु सामान्यत: सड़कों पर पड़ी गंदगी आदि को आहार के रूप में लेते हैं जिससे इनके रोगग्रस्त होने की संभावना रहती है इसके अलावा यह आवारा पशु स्थानीय किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को भी हानि पहुंचाते हैं.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

एक ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया है कि आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत कोई पशु शाला अथवा गौशाला उपलब्ध नहीं है जिसकी क्षेत्र में अत्यंत आवश्यकता है

इसलिए डोईवाला में पशुशाला के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की गई है ताकि इन आवारा पशुओं का संरक्षण किया जा सके

इसके साथ ही ज्ञापन में सुसवा नदी के निकट माधोवाला में कुछ सरकारी जमीन की उपलब्धता का जिक्र भी किया गया है जिस जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जा सकता है

ज्ञापन में निवेदन किया गया है यदि उस स्थल का निरीक्षण किया जाए तो वह पशुशाला अथवा गौशाला के निर्माण के लिए उपयुक्त रहेगी

प्रदेश के गन्ना विकास और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात करने वालों में राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ,उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल, संरक्षक उदय चंद्र पाल और प्रवक्ता डॉ सुमेर चंद रवि आदि शामिल रहे

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!