Dehradun

डोईवाला के कुड़कावाला में “स्क्रीनिंग प्लांट सीज”, जेसीबी ने किया माजरी में अतिक्रमण का सफाया

Dehradun : जेसीबी ने हटाया 46 बीघा जमीन से अतिक्रमण

लालतप्पड इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे ग्राम माजरी ग्रांट डोईवाला में तहसील टीम द्वारा नदी श्रेणी की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को आज डोईवाला तहसील प्रशासन की टीम के द्वारा हटाया गया।

मौके पर 13 शेड तथा बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिससे तहसील टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से पूर्णता ध्वस्त कर कब्जा लिया गया तथा सुपुर्दगी ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट को सौंपा गया है ।

ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि तत्काल मौके पर तारबाड लगाकर नदी श्रेणी की भूमि होने का बोर्ड भी लगाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण ना होने पाए।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

अतिक्रमण हटाने वाली टीम में मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक डोईवाला , प्रदीप सिंह चौहान राजस्व उपनिरीक्षक माजरीग्रांट, सूर्यप्रकाश वार्ड मेंबर वार्ड नंबर 2 लाल तप्पड़ , सुरेश कुमार प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य माजरीग्रांट प्रथम आदि उपस्थित हुए

स्क्रीनिंग प्लांट हुआ सीज

डोईवाला तहसील टीम के द्वारा मांगे जाने पर जरुरी सरकारी दस्तावेज नही दिखाये जाने पर मारखमग्रान्ट के कुड़कावाला क्षेत्र में संचालित किए जा रहे अब्दुल हमीद के प्लांट को सील कर दिया गया है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!