Dehradun

डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन@ रजनीश प्रताप सिंह………… पढ़िये डोईवाला की 7 ख़बरें एक साथ

डोईवाला का पहला डिजिटल न्यूज़ बुलेटिन

रजनीश प्रताप सिंह के साथ

Dehradun : (1) किसान एकता मंच ने नियुक्त किए 4 अलग-अलग अध्यक्ष

आज राज्य किसान एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा और महासचिव दरपान बोरा द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से इकाई का गठन किया गया

जिसमें

डोईवाला नगर क्षेत्र से —कमल अरोड़ा

दूधली क्षेत्र से ———-अशोक कुमार वर्मा

कुड़कावाला से ——–रूपचंद लोधी और

बुल्लावाला से ———अशोक कुमार

को इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

आज राज्य किसान एकता मंच के द्वारा आयोजित की गई बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसके निष्कर्ष के तौर पर 5 बिंदु तय किए गए

(1) डोईवाला गन्ना सोसायटी की सड़क का चौड़ीकरण किया जाए जिससे गन्ना सोसाइटी से खाद इत्यादि सामग्री से भरा हुआ ट्रक आसानी से आवागमन कर सकें

(2) बकाया गन्ना भुगतान

(3) डोईवाला की सौंग नदी में चल रहे खनन की वजह से किसानों के पानी के बांध को होने वाले नुकसान

(4) सुसवा नदी में चेक डैम बनाया जाए जिससे किसानों के खेतों में स्वच्छ पानी सिंचाई हेतु पहुंच सके

(5) डोईवाला क्षेत्र में जंगली हाथियों और शहरी क्षेत्र में बंदरों के आतंक से प्रभावित आम जनता

आज किसान एकता मंच द्वारा आयोजित की गई बैठक में संगठन के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा ,महासचिव दरपान बोरा, सचिव जरनैल सिंह, संरक्षक उदय चंद् पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मंदीप बजाज, सूबेदार सेवानिवृत्त सुरेश पुंडीर, दीपक मल्होत्रा ,तरसेम सिंह, प्रेम सिंह पांचाल, तेजिंदर सिंह ,गुलाब सिंह, महिला प्रकोष्ठ संयोजक माया क्षेत्री, प्रदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह ,भूप सिंह सहित कईं किसान उपस्थित रहे

इस बैठक के अंत में किसान एकता मंच के द्वारा उपचाराधीन मरीज चंचल के इलाज के लिए सहयोग राशि एकत्रित की गई

Khushi

(2) 90.81 % अंकों के साथ दुधली कॉलेज टॉपर बनी खुशी

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के दुधली स्थित अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज की 12 वीं कक्षा की छात्रा खुशी ने साइंस वर्ग में 90.81% अंक के साथ कॉलेज टॉप किया है

गौरतलब है कि खुशी सिमलास ग्रांट प्रधान संदीप पाल की पुत्री है

(3) चीनी मिल मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को हटाया

आज डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ की बैठक आहूत की गई

चीनी मिल मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन मोहन बिजल्वाण को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया।

चीनी मिल के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ रोष जाहिर किया गया

चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से कुछ राजनैतिक लोग चीनी मिल को बदनाम करने में लगे हैं जबकि चीनी मिल डोईवाला ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है

(4) आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुल्लावाला में नि:शुल्क योग कक्षा

आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुल्लावाला में प्रात: 8:30 से 9:30 तक प्रतिदिन योग कक्षा चलायी जा रही है जिसमें काफी संख्या में स्थानीय व्यक्ति सम्मिलित हो रहे हैं

योग अनुदेशक योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि योग करने वालों मे जोड़ों का दर्द, मोटापा, मधुमेह, सर्वाइकल,स्लीप डिस्क, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, लकवा आदि से ग्रसित व्यक्ति आ रहे हैं

जिन्हें उनके रोगानुसार अभ्यास कराया जा रहा है

योग प्रशिक्षक चंपा देवी ने ताड़ासन, तिर्यक ताड़़ासन, मण्डुकासन,पवन मुक्तासन के साथ साथ भस्त्रिका, कपालभाति ,नाड़ी शोधन और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया

योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि 21 जून विश्व योग दिवस को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित योगाभ्यास क्रम का अभ्यास भी कराया जायेगा

योग सत्र मे ज्ञानचंद, राजेश शर्मा, राजेन्द्र तड़ियाल, वेदपाल,सुशीला क्षेत्री,मंजू क्षेत्री, फूलदेई, सोनम रावत, , सुलोचना देवी,बीना तिवाड़ी,विमला देवी,अनिता रावत उपस्थित रहे

(5) G-20 को लेकर मीटिंग आयोजित

आज एयरपोर्ट जौली ग्रांट के सभागार में G20 के जून माह में होने वाले आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भारत सरकार वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अर्कियाराज, सौरव सिंह उपसचिव, जसवीर सिंह निदेशक , अमन गर्ग निदेशक वित्त मंत्रालय भारत सरकार, दीपक चमोली प्रभारी एयरपोर्ट निदेशक, दिलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, रामजी शरण शर्मा ADM, देवेंद्र पाठक सहायक कमांडेंट सीआईएसफ, राहुल राठौर प्रतिनिधि बीसीएएस, कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक देहात देहरादून, नितिन कादियान डिप्टी सीएम एयरपोर्ट अथॉरिटी, शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए

(6) नर्सेज सप्ताह मनाया गया

डोईवाला के फतेहपुर स्थित हिमालयिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग हिमालयीय विश्वविद्यालय द्वारा नर्सेज सप्ताह मनाया गया

विद्यालय में नर्सिंग दिवस के उपलक्ष में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमे हिमालयीया कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाध्यापिका व हिमालयिया आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को शपथ दिलाई गई

(7) सिपेट द्वारा दून पब्लिक स्कूल में किया गया पौधारोपण

केन्द्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) द्वारा भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल मे आज नर्चर नेचर क्लब द्वारा कोसमस,विनिया , गेंदा ,जिनिया,गुलाब,गुड़हल आदि के सुंदर फूल लगाए गए

स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर सेनि जे पी सकलानी ने छात्रों का स्वागत किया

क्लब को-ऑर्डिनटर राजेश यादव ने छात्रों को क्लब की महत्ता पर प्रकाश डाला

स्कूल के प्रधानाचार्य आर एस नेगी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सिपेट के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की

इस अवसर पर विद्यालय परिसर मे मोहित, जिया, प्रीति, अंकिता, शरद, नवजीत, श्वेता, हरेन्द्र , अमन त्यागी, अंश ,अर्चित आदि लोग उपस्थित थे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!