
And when Doiwala SDM did crop cutting in the field with “scythe in hand”.
Crop cutting of Rabi crop was done by Shailendra Singh Negi,Sub District Magistrate, Doiwala in Revenue Village Fanduwala of Panchayat Markham Grant under Doiwala Tehsil.
देहरादून : डोईवाला तहसील के अंतर्गत राजस्व ग्राम फ़ांदूवाला Fanduwala , न्याय पंचायत मारखम ग्रांट में शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा रबी फसल की क्रॉप कटिंग की गई.
क्रॉप कटिंग के दौरान किसान सुनील जोशी के खेत में 40 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गेहूं की खड़ी फसल को नाप कर क्रॉप कटिंग की गई.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
क्रॉप कटिंग के पश्चात गेहूं को सुखाने के लिए रखा गया है ताकि गेहूं वास्तविक मात्रा प्राप्त किया जा सके तथा एक निर्धारित क्षेत्रफल में उत्पादित फसल का आकलन किया जा सके.
मौके पर ही क्रॉप कटिंग का विवरण विभागीय ऐप में भी अपलोड किया गया.
क्रॉप कटिंग के दौरान पंकज शर्मा लेखपाल दूधली, गुरदीप सिंह,राजेंद्र छेत्री,सीता देवी, पुष्पा देवी आदि किसान उपस्थित हुए.
आखिर क्या फायदा है इस प्रयोग का
आपको बता दें कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं.
क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है.