
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी शहरी निकाय चुनावों की शुभकामनाएं दीं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि निश्चित रूप से उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों से निकाय चुनावों में भी भाजपा को प्रचंड जीत हासिल होगी
डोईवाला ससुराल आ रहे युवक का एक्सीडेंट
बीते रोज डोईवाला के कुआंवाला में एक रोड एक्सीडेंट हो गया हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब का रहने वाला पंकज नाम का युवक अपनी बाइक से डोईवाला आ रहा था इसी दौरान कुंआवाला में उसकी बाइक की दुर्घटना हो गयी
जिसमें पंकज का पैर फ्रैक्चर बताया जा रहा है.
32 वर्षीय पंकज पौंटा साहिब से अपनी सुसराल चांदमारी आ रहा था.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
किसान एकता मंच ने सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र
किसान एकता मंच के द्वारा आज उप जिलाधिकारी डोईवाला को एक ज्ञापन दिया गया जिस पर उनके द्वारा मांग की गई है
नंबर 1
मजदूर ना मिलने पर किसानों के द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा खेतों में छोटे-मोटे कार्य कराए जाते हैं जिस पर तहसील प्रशासन के द्वारा अनावश्यक कार्यवाही की जाती है
इसलिए किसानों को अपने खेतों में समतलीकरण जैसे कार्यों के लिए छूट दी जानी चाहिए इन कार्यों में खनन एवं परिवहन सम्मिलित नहीं होगा
नंबर 2
सुगर मिल पेराई सत्र समाप्त होने के बाद भी सुगर मिल रोड पर अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है
पुलिस प्रशासन सुगर मिल रोड के ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए
नंबर 3
पुलिस की ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त सायरन की आवाज के साथ हो ताकि अपराध नियंत्रण प्रभावशाली ढंग से किया जा सके
नंबर 4
जनप्रतिनिधियों व किसानों के साथ मिलकर नगर और ग्रामीण स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए
नंबर 5
अपराधियों द्वारा अपराध कारित करने में प्रयुक्त वाहन को पुलिस प्रशासन के द्वारा जब्त किया जाए
इन्होने दिया ज्ञापन/मांग-पत्र
ज्ञापन देने वालों में किसान एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा ,महासचिव दरपान सिंह बोरा, सचिव जरनैल सिंह आदि शामिल रहे.
उपनल के माध्यम से नौकरी पर पूर्व सैनिकों और आश्रितों का पूरा हक : कैप्टन आनंद सिंह राणा
आज उत्तराखंड पूर्व सैनिक/अर्ध सैनिक संगठन के पूर्व सैनिक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी से मिले
संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा ने कहा कि उपनल की नौकरी पर केवल सैनिकों और उनके आश्रितों का ही हक है जबकि नगर पालिका में ऐसा नहीं हो रहा है.
समय-समय इसमें गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों की भर्ती होती रही है.
इस मौके पर सूबेदार पुष्कर सिंह,नायब सूबेदार प्रबल सिंह, इंस्पेक्टर एम एस रावत, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी अभी सैनिक मौजूद रहे.
“सशक्त पंचायत पुरस्कार” मिलने पर दी बधाई
कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने नागल ज्वालापुर को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सशक्त पंचायत पुरस्कार (चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत) मिलने पर ग्राम प्रधान सुमन ज्याला को शुभकामनाएं प्रेषित की है.
गौरव सिंह ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र का सम्मान है ग्राम प्रधान सुमन अपनी पंचायत में अनुकरणीय कार्य कर रही है.
इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र थापा, राजन शेखर आदि उपस्थित थे.