
देहरादून : आज शाम देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.यह एक्सीडेंट टोल प्लाजा से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5:25 बजे देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रही एक कार का एक्सीडेंट हो गया.
देहरादून के रहने वाला मनप्रीत अपनी कार से डोईवाला की दिशा में आ रहा था इसी दौरान उनकी कार का अगला दाहिनी ओर का टायर फट गया.
तेज गति में टायर फटने से कार पर चालक मनप्रीत का नियंत्रण गड़बड़ा गया.
तब भी मनप्रीत ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये इस कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार को बचाने के लिए इसे जंगल की ओर मोड़ दिया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Pratap Singh ‘Tez’
तेज गति के साथ कार एक छोटी खाई में जंप लेते हुए जंगल के पेड़ से टकराई जिससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इस कार दुर्घटना की सूचना मिलने पर1033 हाईवे एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची जिसमें उपस्थित ईएमटी कैलाश के द्वारा चालक मनप्रीत का दुर्घटना स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
इस एक्सीडेंट में गनीमत यह रही कि मनप्रीत को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.