DehradunUttarakhand

देहरादून के विकासनगर,त्यूणी में घर में आग लगने से जिंदा जले चार बच्चे

Four children burnt alive due to house fire in Vikas Nagar, Tuni, Dehradun.

Fire tenders rushed to the site from adjoing state Himachal Pradesh’s Jubbal and Mori development block of Uttarakashi district.

A retired employee from education department,Surat Ram Joshi was living in a four storey house mostly built of wood and stone,near old Tuni Bazar bridge in Vikasnagar of District Dehradun.

The State Disaster Relief Force,Fire Service and police department continued the relief and rescue operation till late night.Two dead bodies are reportedly recovered from the site.

>ओल्ड त्यूणी बाजार ब्रिज के पास हुई आग लगने की घटना

>घर में रखे सिलिंडर के फटने से फैली घर में आग

>आग लगने की घटना में 4 लड़कियों की दर्दनाक मौत

>आग लगने पर घर के अंदर फंस गयी थी चारों लड़कियां

>लकड़ी और पत्थर से बना था घर का अधिकतर भाग

गहरे धुंए के साथ विकराल होती आग की लपटें

जनपद देहरादून के विकासनगर अंतर्गत त्यूणी पुल के पास शिक्षा विभाग से रिटायर्ड सूरत राम जोशी के घर में आग लग गई वह जिस घर में रह रहे थे वह कई मंजिला घर था.

कल शाम के समय इस घर में आग लगने की घटना हुई जिसके दौरान धमाकों की आवाज भी सुनाई पड़ी.

जानकारी के मुताबिक यह आवाज सिलेंडर के फटने की थी गहरे धुंए के साथ ही आग की लपटें विकराल होती चली गई मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यक्ति एकत्रित हो गये.

इस बीच आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन उसमें पानी नहीं था जिस कारण वश आग बुझाने का काम तुरंत शुरू नहीं किया जा सका और देखते ही देखते आग पहले से भी ज्यादा विकराल होती चली गई

हालांकि पुलिस के अनुसार घारण क्षमता के अनुसार पानी की बौछार करने पर टैंक के खाली होने पर उसे दोबारा भरने के लिए भेजा गया था.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

सीमावर्ती राज्य और जिले से मदद

आग बुझाने के लिए राज्य की सीमा से लगते हिमाचल के जुबल और उत्तरकाशी जिले के मोरी से भी वाटर टैंक मौके पर भेजे गए.

थाना त्यूणी द्वारा उत्तरकाशी के मोरी फायर स्टेशन तथा हिमांचल प्रदेश जुब्बल से दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया जिस पर थाना मोरी से एक दमकल वाहन व एस0डी0आर0एफ0 टीम व जुब्बल हिमाचल से एक दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे.

तीनो दमकल वाहनो द्वारा बामुश्किल 4-5 घण्टो में आग पर काबू पाया गया.

सूरत राम जोशी ओल्ड त्यूणी बाजार ब्रिज के पास रह रहे थे उनके घर का अधिकतर भाग लकड़ी और पत्थर से बना हुआ था जानकारी के मुताबिक घर के भीतर गैस सिलेंडर फटने की वजह से भयानक आग लग गई और मकान में चार छोटी लड़कियां अंदर ही फस गई.

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिपादन बल की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और फायर सर्विस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया बचाव.

देर रात्रि निकाले गये दो लड़कियों के शव

दल के द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात्रि तक इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका है राज्य आपदा प्रतिपादन बल की टीम के द्वारा मकान के अंदर घुस कर लड़कियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया देर रात्रि तक सर्चिंग करते हुए फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दो बच्चों के शव को ढूंढ लिया गया था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में

(1) अधिरा पुत्री विकेश निवासी ग्राम भाटगढी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र करीब 5 वर्ष,

(2)- सैजल पुत्री विकेश निवासी ग्राम भाटगढी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र करीब 2 वर्ष,

(3) समृद्वि पुत्र जयलाल निवासी ग्राम बिकटाड थाना नेरवा शिमला हि0प्र0 उम्र 9 वर्ष

(4) सोनम पुत्री त्रिलोक निवासी जाकटा निनूस थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 9 वर्ष की मृत्यु हो गयी है

हालांकि प्रशासन के द्वारा सुबह तक भी केवल दो शवों के मिलने की ही पुष्टि की गयी है

यदि लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई

पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर रात्रि में स्वयं इस घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया.

इस घर में अत्यधिक धुंआ होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा है कि यदि इस घटना में फायर यूनिट की ओर से किसी भी प्रकार की कोई देरी अथवा लापरवाही प्रकाश में आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!